बिहार की सियासी : लालू के लाल Tejashwi Yadav और CM नीतीश से मिलें आदित्य ठाकरे..

महाराष्ट्र के शिवसेना दल के जानेमाने नेता और वर्तमान कम उद्धव ठाकरे के नेता आदित्य ठाकरे ने आज बिहार के वर्तमान उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाक़ात की इस मुलाक़ात के पश्चात आदित्य ठाकरे ने कहा की तेजस्वी यादव से आज उनकी पहली बार मुलाक़ात हुई है, तथा कहा है की देश के युवाओ को बेरोजगारी और भूखमरी को लेकर एक साथ आना चाहिए

Aditya Thackeray meets Tejashwi and Nitish
लालू के लाल Tejashwi Yadav और CM नीतीश से मिलें आदित्य ठाकरे..

आदित्य ठाकरे की तेजस्वी यादव से हुई इस मुलाक़ात के बाद उन दोनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की हलाकि मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की आदित्य ठाकरे के दिमाग में नहीं थी, पर तेजस्वी यादव से हुई मुलाक़ात के बाद उन दोनों का CM से मिलने का प्लान बना. इस मुलाक़ात के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की, जिसमे उन्होंने बताया की जरुरी नहीं की हर मुलाक़ात के राजनितिक मायने हो, कई बार हम देश की समस्या को लेकर भी एकजुट हो कर चिंतन कर सकते है,

इसे भी पढ़ें..  श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त एवं श्री मनोहर मानव जल प्रहरी के साथ समाहरणालय शेखपुरा के मंथन सभागार में जल-जीवन-हरियाली से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।

हाल ही का ट्वीट :-

यह हम दोनों जैसे युवा की एक अहम् बैठक थी तथा हमने उनको मुंबई आने का भी न्योता दिया है, इस बैठक के बारे में मीडिया को बताते हुए कहा कहा की हम दोनों की बिच काफी पॉजिटिव बातचीत हुई. और फ्यूचर को लेकर हम सब को बहुत ज्यादा उमीदे है, और हमें यह भी भरोसा है, की विपक्ष की एक जुटता की बात कही है, और कहा है की फ्यूचर में इस चीज़ को लेके हम तत्परता से कार्य करेंगे,

इसे भी पढ़ें..  बिहार : अनियंत्रित ब्रेजा कार घर में घुसी, 7 को रौंदा, 3 की मौत

आपको बता दे की बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब से सत्ता में आये है, वो लगातार विपक्ष को एक करने की बात कर रहे है, तथा लोगो के भले के लिए बहुत सारे कार्य करने की बात कही है. तेजस्वी यादव इससे पहले भी कई नेता से मुलाक़ात कर चुके है,पर इन सब मुलाक़ातों में सबसे महत्वपूर्ण आदित्य ठाकरे से हुई मुलाक़ात को कहा गया