शेखपुरा। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवारा का आयोजन 11 जुलाई से 31 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग शेखपुरा के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा किया गया था। उन्होंने बताया था । यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वाकांक्षी है। इस कार्यक्रम का सीधा संबंध भविष्य में होने वाली समस्या बेरोजगारी आर्थिक समस्या जनसंख्या विस्फोट का समाधान है ।

ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हम सभी की भागीदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है । इस कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार मिशन परिवार विकास कार्यक्रम अंतर्गत जनसंख्या स्थिरता पखवारा 2022 का संचालन जिला सामुदायिक उत्प्रेरक प्रभाष पांडे एवं सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में व्यापक प्रचार प्रसार आशा एवं एएनएम के द्वारा समुदाय में परिवार नियोजन परामर्श करवा कर साथ ही प्लान इंडिया एवं सी थ्री सहयोगी संस्था के द्वारा समुदाय में जागरूकता हेतु रात्रि चौपाल महिलाओं के साथ बैठक घर.घर जागरूकता करा कर किया गया। पुरुष नसबंदी के प्रति लोग जागरुक नहीं रहते थे। जिस कारण पुरुष की भागीदारी जनसंख्या नियंत्रण में नगन होती थी। परंतु स्वास्थ्य विभाग की व्यापक प्रचार प्रसार एवं परामर्श के कारण किसी खास समुदाय के लोग जो परिवार नियोजन नहीं अपनाते हैं।
उस समुदाय से भी मोहम्मद अकील अहमद चरुआमा गांव से पुरुष नसबंदी करा कर जनसंख्या नियंत्रण में अपनी भागीदारी निभाएं। डॉ अशोक कुमार के अनुसार जिला में कुल 64 पुरुष नसबंदी 366 महिला बंध्याकरण 245 के साथ.साथ परिवार नियोजन के अस्थाई साधन अपनाने मेंशेखपुरा जिला पूरे पखवाडा में अव्वल स्थान हासिल किया हुआ है:-
प्रखंडवार उपलब्धि विवरण
प्रखंड महिला पुरुष ppiued
अरियरी 75 3 46
बरबीघा। 70 9 48
चेवाड़ा 38 2 3
घटकुसुम्भा 30 1 8
शेखोपुरसराय 40 4 19
शेखपुरा। 10 9 44
सदर अस्पताल 4 1 90
source:शेखपुरा की हलचल