बरबीघा के शहरी और ग्रामीणों क्षेत्रों में दिन भर बिजली आपूर्ति बंद रहेगा

शेखपुरा न्यूज़ जिले के सम्पूर्ण बरबीघा नगर परिषद और बरबीघा प्रखंड के 40 से अधिक गांव में 21 दिसंबर बुधवार को दिन भर बिजली आपूर्ति बंद रहेगा। जिसके कारण जिले के लगभग 2 लाख की आबादी को बुधवार के दिन दिनभर बिजली सेवा नही मिल पाएगी। इसकी जानकारी विधुत विभाग के अनुमंडल अभियंता राहुल कुमार और कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार ने संयुक्त रूप में दी। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर पावर ग्रिड स्टेशन के उच्च शक्ति के बिजली ट्रांसफार्मर में बुधवार के दिन मेंटेंस कार्य किया जाना है। ताकि अगले गर्मी के मौसम में इस ग्रीड स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके। जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत विधुत विभाग के मिर्जापुर पावर ग्रीड स्टेशन से जुड़े बरबीघा प्रखंड के लगभग 40 गांव में बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी।

इसे भी पढ़ें..  बंगाली पर मोहल्ला में काम करने के दौरान करंट के चपेट में आने से मजदूर घायल
बरबीघा के शहरी और ग्रामीणों क्षेत्रों में दिन भर बिजली आपूर्ति बंद रहेगा
दिन भर बिजली आपूर्ति बंद रहेगा

इन गांव के साथ जिले के बरबीघा सम्पूर्ण बाजार में भी बिजली दिन भर गुल रहेगी।इस बाबत विधुत विभाग के अनुमंडल अभियंता ने बताया कि मिर्जापुर स्थित विधुत पावर ग्रीड स्टेशन में 33 /11 केवी क्षमता वाले उच्च शक्ति के विधुत ट्रांसफार्मर में मेंटेंस कार्य को लेकर उस दिन इस ग्रीड स्टेशन से जुड़े बाजारों और गांव में लालू नगर , सर्वा , गंगटी , रामनगर , केवटी , वभनबीघा , माउर , मालदह , नागडीह , मिल्कीचक , शेरपर आदि गांव में बुधवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहने के दौरान लोगों के सामने बिजली और पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस लिए विधुत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने -अपने घरों में बर्तनों सहित अन्य चीजों में पानी स्टॉक सुबह में ही जमा कर लें। ताकि उन्हें बिजली आपूर्ति बंद रहने के समय कोई समस्या उत्पन्न न हो।

Source:शेखपुरा की हलचल