Court Complex Sheikhpura: कचहरी परिसर में भूलवश बाईक लेकर चले जाने के बाद काफी देर मची रही अफरा तफरी

Product Department Sheikhpura: विभिन्न इलाकों से 5 कारोबारी और 10 शराबी रंगेहाथ बड़ी मात्रा में देसी शराब के साथ गिरफ्तार

शेखपुरा। उत्पाद विभाग के राज्य मुख्यालय के निर्देशों के आलोक में शनिवार को शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा अलग- अलग टीम बनाकर छापामारी अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार ने की। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक सुदेश्वर लाल ने बताया कि छापामारी के दौरान विभिन्न इलाकों से 5 शराब कारोबारियों के यहां से बड़ी मात्रा में देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

Court Complex Sheikhpura: कचहरी परिसर में भूलवश बाईक लेकर चले जाने के बाद काफी देर मची रही अफरा तफरी
भूलवश बाईक लेकर चले जाने के बाद मची रही अफरा तफरी

जबकि अलग -अलग स्थानों पर शराब पी रहे 10 शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार छापामारी के दौरान 15 लोगो को उत्पाद छापामार दल द्वारा विभिन्न इलाकों से रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। छापामार दल में उत्पाद थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार के साथ दरोगा शिव नंदन सिंह , मीनू कुमारी ,प्रीति कुमारी सहित बड़ी संख्या में सशस्त्र बल शामिल थे।

उन्होंने बताया कि विशेष छापामारी अभियान के दौरान ड्रोन की सहायता से जिले के विभिन्न इलाकों में संचालित शराब निर्माण के अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया। इन अड्डों से लगभग 11 सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया। जिसे घटनास्थल पर ही नष्ट कर बहा दिया गया।