परिवार नियोजन दिवस को लेकर प्रचार प्रसार

शेखपुरा। शनिवार से सदर प्रखंड शेखपुरा मे हर माह को परिवार नियोजन दिवस आयोजित किया जाना है। जिसमे आशा कार्य कर्ता योग्य दंपति को पीएचसी मे उत्प्रेरित कर लाएगी। जहा एक्सपर्ट चिकित्सा पदाधिकारी तथा एएनम के द्वारा काउसलिगशेखपुरा की हलचल किया जाएगा तथा परिवार नियोजन के विभिन्न साधन जिसमे स्थाई साधन मे नसबदी ,बधयाकरण के बारे बताया जाएगा ।

अस्थाई साधन जिसमे कापर टी ,अतरा सुई,कडोम , मासिक तथा साप्ताहिक ओरल पिलस के बारे बताया जाएगा। उनकी सुविधा तथा इच्छा अनुसार साधन वितरित किया जाएगा। इस शिविर मे महिलाओं को तुरत कापर टी भी लगाया जाएगा तथा अतरा सुई भी लगाई जाएगी।इस कार्य क्रम का मुख्य उद्धेशय total fertility rate अर्थात जन्म दर जो अभी प्रति परिवार 3 है उसे 2 पर लाना है।


इस कार्य क्रम मे डा आरती प्रसाद महिला चिकित्सक, डा अशोक कुमार सिह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एनएम गायत्री कुमारी ,रुमा कुमारी रेखा कुमारी,तथा महिला कमयुनिटी हेल्थ आफिसर रहेगी।

source:शेखपुरा की हलचल


Posted

in

by

Tags: