शेखोपुरसराय…प्रखण्ड के पीएचसी शेखोपुरसराय में रविवार को चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ शिवम सोनाली ने नवजात बच्चे को पोलियो की दो बूँद पिलाकर पाॅच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक चलने वाले इस अभियान में जन्म से लेकर पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को यह दवा जरूर पिलवाए। ताकि पोलियो दुबारा नही लौटे। जिससे आपके बच्चों को पोलियो से बचाया जा सके।
पोलियो एक ऐसा रोग है जो मनुष्य को अपंग बना देता है। इस अवसर पर पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ पप्पू कुमार राय,बीएमसी माधवानन्द झा, पर्यवेक्षक नवलेश कुमार, टीकाकर्मी आशा सुनैना देवी एवं अन्य मौजूद थे।
