शेखपुरा शहर के वीआईपी रोड स्थित एटेक्स कंप्यूटर सेंटर में शनिवार को टॉप टेन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए एटेक्स्ट कंप्यूटर के संचालक मनीष कुमार ने बताया कि सेंटर में आयोजित टॉप टेन क्विजप्रतियोगिता में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसको लेकर विभिन्न बैच को तैयार कर सभी छात्र छात्राओं से परीक्षा ली गई।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता में साजिया, सोनम, सोनाली, इंदु ,आरती जितेंद्र कुमार कुंदन कुमार सहित दर्जनों छात्रों ने भाग लिया अन्य छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने बताया सेंटर में प्रत्येक वर्ष टॉप टेन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें सफल 10 छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है।
