SHEIKHPURA : जिलें के बरबीघा में विश्व यक्ष्मा दिवस पर राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बरबीघा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफ़रलअस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई. जिसे अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर हितेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली का नेतृत्व स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार एवं यक्ष्मा पर्यवेक्षक समीर कुमार ने किया.इसमें शामिल एएनएम एवं आशा ने क्षेत्र में जन जागरूकता फैलाते हुए शपथ लिया कि वर्ष 2025 तक पूरे भारत से पूर्णता यक्ष्मा रोग का उन्मूलन हो जाएगा. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि सरकारी स्तर पर यक्ष्मा की जांच की पूर्ण व्यवस्था है तथा यक्ष्मा रोगियों को प्रत्येक माह 500 रुपया अलग से दिया जाएगा. source शेखपुरा ताज़ा खबरें
