रेखा ने आज तक नही की है शादी अमिताभ बच्चन की वजह से ही आज भी है कुंवारी

क्योंकि एक समय में अमिताभ बच्चन का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा के साथ खूब जोड़ा जाता रहा है और माना जाता था कि अमिताभ बच्चन और रेखा किसी भी वक्त एक दूसरे से शादी कर सकते हैं लेकिन हालातों को कुछ और ही मंजूर था क्योंकि तभी अमिताभ बच्चन की जिंदगी में जया बच्चन की एंट्री हो गई और फिर अमिताभ बच्चन ने रेखा से धीरे-धीरे दूरियां बनाना शुरू कर दिया। एक समय में बॉलीवुड के गलियारों में अमिताभ बच्चन और रेखा के प्रेम कहानी के किस्से चलते थे क्योंकि इन दोनों ने कई फिल्मों में बहुत ही शानदार अभिनय किया था और कहीं ना कहीं इन दोनों का रिश्ता कलाकार से कहीं ज्यादा था.

इसे भी पढ़ें..  अमिताभ बच्चन के सिर पर था करोड़ों रुपए का कर्ज फिर बहु ऐश्वर्या ने किया ऐसा काम की बदल गई रातों-रात अमिताभ की किस्मत, सामने आई बड़ी खबर
Rekha has not married till date because of Amitabh Bachchan
रेखा ने आज तक नही की है शादी अमिताभ बच्चन की वजह से ही आज भी है कुंवारी

रेखा को भगा दिया गेट से ही बाहर

रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी फिल्म इंडस्ट्री में किसी से छिपी नहीं है.बताया जाता है कि 68 साल की अभिनेत्री रेखा आज भी अमिताभ बच्चन की वजह से ही कुंवारी है. एक समय में माना जा रहा था कि जया बच्चन अमिताभ बच्चन से शादी करने के बाद भी अमिताभ बच्चन ,रेखा के प्यार में थे और यही बात अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन को पसंद नहीं थी क्योंकि अमिताभ बच्चन से शादी के बाद जया बच्चन ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था वहीं अमिताभ बच्चन दूसरी अभिनेत्रियों के नजदीक थे जिसमें रेखा प्रमुख थी.

View this post on Instagram

A post shared by Rekha (@legendaryrekha)

रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्में की थी जिसकी वजह से वह उम्र का लिहाज भूल गई थी. और अपने से 12 साल बड़े अमिताभ बच्चन को उन्होंने दिल दे दिया था और यह बात जया बच्चन अमिताभ बच्चन को पता थी. इसी वजह से जब एक बार जब अमिताभ बच्चन अस्पताल में थे, तब रेखा को अमिताभ बच्चन से मिलने नहीं दिया गया था.

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

अमिताभ बच्चन की हालत नाज़ुक थी लेकिन रेखा तो अमिताभ बच्चन के प्यार में इतनी दीवानी थी कि उन्हें यह बात पता होने पर भी कि अमिताभ बच्चन शादीशुदा है, वह उनसे बेइंतेहा प्यार करती थी और उनसे मिलने सेक्युरिटी होने के बाद भी पहुंची. इनके प्यार की दास्तां का पता 1982 में तब चला था जब अमिताभ बच्चन कुली फिल्म के दौरान शूटिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और उन्हें 2-3 महीनों के बेड रेस्ट पर रखा गया था। जैसे ही रेखा को यह बात पता चली तब रेखा अस्पताल पहुंच कर मुलाकात की मगर उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन अमिताभ बच्चन से हो गई जिन्होंने कड़े शब्दों में रेखा को फटकारते हुए वहां से बाहर निकाल दिया गया था.