बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे. वहीं, इस फ्लोर टेस्ट से पहले राजद नेता सुनील सिंह के घर पर छापा मारा गया था. बड़ी संख्या में पुलिस उसके घर पहुंच गई है, जिस पर वह भड़क गए और इसे बीजेपी की साजिश बताया. सुनील सिंह ने दावा किया कि यह कार्रवाई बीजेपी के निर्देश पर की जा रही है. वहीं इस दौरान सुनील सिंह की पत्नी भी नाराज होती नजर आईं.

सुनील सिंह की पत्नी ने कहा, “वे हमें बेवजह परेशान कर रहे हैं। वे मेरा घर बर्बाद कर रहे हैं। अगर उन्हें हमारे घर से कुछ नहीं मिला, तो हम उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे।” सुनील सिंह की पत्नी ने आगे कहा, “यह सम्मान का सवाल है। CBI बिना नोटिस के मेरे घर में कैसे घुस सकती है। मेरे पति किसी के पीछे नहीं भागते, ईमानदारी से काम करते हैं, इसलिए आज उन्हें परेशान किया जा रहा है।”
हाल ही का ट्वीट
खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाला हाल हो गया है BJP का. सत्ता जाने से तिलमिलाई भाजपा अब और कर ही क्या सकती है? पगलाई बस @RJDforIndia इंडिया पर रेड करवा रही है.
— Dr Mukesh Raushan (@DrMukeshRaushan) August 24, 2022
भाजपा नेताओं की अकूत अवैध संपत्ति पर CBI, ED, IT का ध्यान किस जनम में जाएगा? pic.twitter.com/0Au14BAUUx
लालू यादव की बेटी ने दिया कड़ा रिएक्शन
आपको बता दें, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इस छापेमारी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह रेपिस्ट पार्टी फ्लोर टेस्ट से पहले ही सबसे निचले स्तर पर आ गई है. वहीं, राजद नेता मनोज झा ने कहा कि यह छापा एजेंसी का नहीं बल्कि बीजेपी संगठनों का है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि, चलो अपने घर में एक कार्यालय खोलें और हम इसे दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, बिहार तक देख रहे हैं।