शेखपुरा : शेखपुरा-शाहपुर पथ में भोजडीह स्कूल से एफनी तक जर्जर सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग विधायक विजय कुमार ने विधान सभा मे उठाया है. विधायक ने विधानसभा में मांग किया है. कि भोजडीह स्कूल से एफनी गांव तक 9 किलोमीटर सड़क काफी जर्जर स्थिति में है. इसी को लेकर यह मांग उठाया गया है. साथ ही विधायक विजय कुमार ने विधान सभा मे सवाल उठाया है कि आजादी के बाद से आज तक शेखपुरा नगर परिषद में कोई उच्च विधालय नही खोला गया है. जिसकी वजह से हजारों छात्रो को शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है.
इसके साथ ही विधायक ने विधानसभा में सबाल खड़े किए है कि यदि शेखपुरा में विधालय खोला जायेगा. तो कबतक यह सम्भव है और अगर नही खुल पायेगा तो आखिर इसका कारण क्या है. इस बाबत विधान सभा में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि शेखपुरा में डीएम उच्च विधालय और मुरली धर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय अवस्थित है साथ ही राजकीय अल्पसंख्यंक इस्लामिया उच्च विद्यालय प्रश्नगत शेखपुरा में संचालित है और शेखपुरा के छात्र-छात्राओं ने द्वारा माध्यमिक शिक्षा ग्रहण किया जाता है. उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा में छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक आकर्षित करने के लिए क्रमिक रूप से आधारभूत संरचना को सुदृढ किया जा रहा है. source : शेखपुरा ताज़ा खबरें
