शेखपुरा शहर के भदौस मोड़ के समीप विधानसभा में हुए हंगामा को लेकर राजद छात्र महासंघ के कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका। इस बाबत राजद छात्र संघ के महासचिव मधु कुमार राजहंस उर्फ पन्नू ने बताया कि विधानसभा में हुए हंगामा को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है उन्होंने कहा नीतीश कुमार के द्वारा विपक्षी दल के विधायकों के साथ मारपीट जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है वही छात्र महासचिव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में राजद छात्र कार्यकर्ता उपस्थित होकर सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका और उसके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा पूरे बिहार बंद का आवाहन किया गया है जिसको लेकर राजद कार्यकर्ता जगह-जगह सीएम का पुतला दहन कर बिहार बंद करने में सहयोग कर रहे हैं।
