सीरियल गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि सई और विराट के बच्चों के प्रोजेक्ट बनने हैं जिस के बहाने दोनों को एक साथ फिर से पास में आने का मौका मिलता है. वहीं दूसरी तरफ पत्रलेखा मन में अलग ही बातें सोचती है. इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि सई और विराट की जिंदगी में जहां उथल-पुथल हो रही है. वही पत्रलेखा भी धीरे-धीरे अपने पुराने रूप में आ रही है. सई और विराट को साथ में काम करते हुए देखकर पत्रलेखा काफी नाराज हो जाती है.

इतना ही नहीं वह विराट को घर से बाहर निकालने की धमकी भी देती है. लेकिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं नहीं खत्म होते। गुम है किसी के प्यार में‘ में आगे दिखाया जाएगा कि पाखी विराट के पीछे-पीछे विनायक को लेने स्कूल पहुंच जाती है। वह दोनों को साथ में बातें करता देख भी दस तरह के सवाल करती है। कार में भी प्रोजेक्ट की बात को लेकर पाखी सई को जलाने की कोशिश करती है और विराट के कंधे पर हाथ रखकर कहती है, “याद है हमने जब पिछली बार विनायक का प्रोजेक्ट तैयार किया था तो वह फर्स्ट प्राइज जीता था।
प्रोजेक्ट के मामले में हम बेस्ट हैं।इसके लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है की सवि और विनायक को एक प्रोजेक्ट बनाना है जिसमें वह सई और विराट की मदद लेना चाहते हैं है। पत्रलेखा सबसे चव्हाण निवास चलने के लिए कहती है, लेकिन सई उस घर में जाने से मना कर देती है और उसके घर में प्रोजेक्ट बनाने की सलाह देती है। विराट भी उसकी इस बात से सहमत हो जाता है जिसे देखकर पाखी बौखला जाती है. स्कूल से घर आने के बाद पाखी का ड्रामा चालू रहता है वह विराट से कहती है कि वैसे तो तुम मुझसे नफरत करते हो लेकिन आज स्कूल में तुम उससे बड़ा हंस-हंसकर बातें कर रहे थे. इस पर विराट भी जवाब देने से पीछे नहीं हटता है