अनुपमा सीरियल में लोगों का दिल जीतने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. यह शो टीआरपी में लगातार आगे बढ़ता जा रहा है लेकिन शो की टीआरपी इस हफ्ते कुछ कम नजर आई.ऐसे में मेकर्स ने इस शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए 3 नए सितारों की एंट्री कराई है. टीवी के मशहूर सीरियल अनुपमा में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं. शो भी लगातार टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है लेकिन इसकी रेटिंग पिछले हफ्ते कुछ कम नजर आई. ऐसे में मेकर्स ने नया दांव खेला है और अब अनुपमा में 3 नए लोगों के एंट्री करवाई है.

इसके बाद अब अनुज और अनुपमा की जिंदगी में नए मोड़ आएंगे. अनुपमा में एंट्री करने वाले इन सितारों का नाम है दीपक चड्ढा, किरण राजपूत और हिना राजपूत।अनुपमा‘ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रुपाली गांगुली के शो में दीपक चड्ढा, हीना राजपूत और किरण राजपूत जल्द ही एंट्री करेंगे। हालांकि उनके किरदार के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। अब फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि इन तीनों कलाकारों का कनेक्शन डिंपल की कहानी से होगा.
दीपक चड्ढा ‘हिटलर दीदी’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘पुनर विवाह’ और ‘परिचय’ जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा दीपक चड्ढा ने ‘सीआईडी’, ‘क्राइम पैट्रोल’ और ‘सावधान इंडिया’ में भी काम किया है। वहीं हीना राजपूत की बात करें तो वह ‘कुंडली भाग्य’ का हिस्सा रह चुकी हैं। दूसरी तरफ किरण राजपूत ने ‘वागले की दुनिया’ में अहम भूमिका अदा की थी। शो में आगे दिखाया जाएगा कि पाखी डिंपल का सहारा लेकर शाह हाउस में कदम रखेगी। इतना ही नहीं, वह परिवार वालों का दिल जीतने के लिए फेक प्रेग्नेंसी का भी सहारा लेगी