सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई ने किया शादी का फैसला, दुल्हन बनी आई नजर

सीरियल गुम है किसी के प्यार की सई यानी आयशा सिंह इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वह दुल्हन बने हुए दिखाई दे रही हैं उनकी इन फोटोस को लेकर फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. टीवी के धमाकेदार शो गुम है किसी के प्यार सई ने सभी का दिल जीता है. शो में जहां विराट ने पाखी के साथ घर बसा लिया है तो वही सई अकेले सवि को पाल रही थी. ऐसे में फैंस ने गुम है किसी के प्यार सई के लिए किसी मेल कैरेक्टर की डिमांड की थी. इतना ही नहीं कुछ फैंस ने तो यह भी कहा था कि सई को जगताप से शादी कर लेनी चाहिए’।

इसे भी पढ़ें..  सगे बड़े भाई के घर में घुसकर वृद्ध मां और बड़ी भौजाई को मारपीट कर बुरी तरह घायल
सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई ने किया शादी का फैसला, दुल्हन बनी आई नजर
सई ने किया शादी का फैसला

हैरान होने वाली बात तो यह है कि आयशा सिंह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह दुल्हन बनी नजर आईं। आयशा सिंह फोटोज में पर्पल रंग के शादी के जोड़े में नजर आईं। फोटोज में उनका लुक बेहद खूबसूरत लगा। इसके अलावा एक्ट्रेस के हाथ में लगी और कलाई में पहने हुए चूड़े ने भी फैंस का खूब ध्यान खींचा। उनकी यह तस्वीरें देखकर फैंस भी काफी खुश नजर आए। अपनी इन फोटोस के बाद आयशा सिंह सोशल मीडिया पर काफी छा गई है और अब सभी अनुमान लगा रहे हैं कि यह फोटोस सीरियल से नहीं बल्कि एक म्यूजिक वीडियो से जुड़ी हुई है जिसमें एक्ट्रेस जल्द ही अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगी.

इन फोटोस मे आयशा काफी सुंदर लग रही है. बीते दिनों भी आयशा की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने लाल जोड़ा पहन कर एयरपोर्ट पर पोज दिए थे. उन तस्वीरों को लेकर भी फैंस ने अनुमान लगा लिया था कि एक्ट्रेस अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए मुंबई से बाहर जा रही हैं।


Posted

in

by