शेखपुरा। जिला के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत छठियारा गांव निवासी और भाजपा नेता शंभू शरण पटेल ने सोमवार को दिल्ली में राज्य सभा सदस्य के रूप में सदस्यता की शपथ ली। सांसद के रूप में अपना कामकाज शुरू करने से पहले इन सदस्यों ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की मौजूदगी में संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली ।

शपथ लेने उपरांत शंभू शरण पटेल राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया । शपथ ग्रहण उपरांत शेखपुरा जिला भाजपा के उपाध्यक्ष विपिन मंडल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलेखा कुमारी, जिला प्रवक्ता राजीव सिन्हा ,नगर मंडल अध्यक्ष पवन मंडल, भागलपुर युवा मोर्चा जिला प्रभारी आनंद प्रकाश , डॉ रंजन आर्या सहित अन्य लोगों ने खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि श्री पटेल शुरू से ही अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे हैं।
वे पार्टी संगठन की मजबूती के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। उनके राज्यसभा सांसद बनने से एनडीए में काफी मजबूती मिलेगी। जिला के एक साधारण परिवार के युवक को राज्य सभा सदस्य के रूप में शपथ लेने पर जिले के सैकड़ों लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह शेखपुरा जिला के लिए गौरव की बात है।
source:शेखपुरा की हलचल