शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत बेलाव गांव में होलिका दहन के दिन आग लगने से एक साथ तीन घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। जिसके बाद पीड़ित को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना में पीड़ित का घर में रखें सभी आवश्यक सामग्री के साथ-साथ कई जरूरी सामान जलकर राख हो गए।
जिसको लेकर रविवार को इनरव्हील क्लब शेखपुरा के द्वारा अग्नि पीड़ित जरूरतमंदों को कपड़ा व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। इस बाबत इनरव्हील क्लब के जिला अध्यक्ष मंजू कुमारी पांडे ने बताया कि होलिका दहन के दिन एक ही साथ तीन घर में आग लगने से पूरे घर जलकर राख हो गया। लोगों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई।
जिसको देखते हुए इनरव्हील क्लब के द्वारा सभी लोगों को आवश्यक सामग्री चावल, आलू, दाल, कपड़े, साबुन, चूड़ा, बिस्कुट सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जूलिया बरबीघाया, कमल कुमारी, कंचन कुमारी, संजीव कुमार के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
