शेखपुरा…महिलाओं के गर्भ में पलने वाले बच्चों को समय रहते एड्स से बचाने को लेकर मंगलवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने की। बैठक में जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ शरदचन्द्र , डी पी एम श्याम कुमार निर्मल , ए सी एम ओ डॉ के एमपी सिंह , सभी बी ए च एम, सभी लैब टेक्नीशियन सहित अन्य उपस्थित थे।
इस बाबत जिला संचारी रोग पदाधिकारी ने बताया कि एड्स से पीड़ित गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पलने वालों बच्चो में तीस प्रतिशत बच्चों को इस रोग से संक्रमित होने का खतरा रहता है। जिसे शून्य करने की दिशा में सरकार और विभाग ने कई उपाय की है। अगर गर्भ धारण के पहले या दूसरे महीने में गर्भवती महिला के एच आई वी की जांच कर ली जाय तब इस पर काबू पाया जा सकता है । इसे रोकने के लिए एच आईं वी जांच पूर्व के दो महीनों में जरूरी बताया गया। इसके प्रचार प्रसार और लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का भी निर्णय लिया गया। इसी के तहत 17 दिसम्बर को पटना से यहां पहुंचने वाले जागरूकता रथ को सभी छह प्रखंडों के अस्पतालों तक घुमाने और सभी जगह कैंप लगाने का निर्णय लिया गया।
