शेखपुरा..भारतीय डाक विभाग आगामी 15 दिसम्बर तक एक विशेष अभियान के तहत जिले के सभी डाकघारों में शिविर लगाकर लोगों का खाता खोलेगी। इसके लिए सभी डाक कर्मियों को बैठक बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सोमवार को मुख्य डाकघर के सभागार में नवादा प्रमण्डलीय डाक अधीक्षक एस एस मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर सभी शाखा कर्मियों को खाता खोलने का टास्क सौंप गया।
इस संदर्भ में सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि विभाग के पूर्वी क्षेत्र के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के मार्ग दर्शन के आलोक में ही डाकघरों में खाता खोलने का यह विशेष अभियान सोमवार से शुरू कराया गया। जो आगामी 15 दिसम्बर तक चलाया जाएगा। सहायक डाक अधीक्षक नीवन कुमार ने बताया कि जिले के मुख्य डाकघर, उप डाकघर के साथ साथ सभी शाखा डाकघरों में शिवरि के माध्यम से सभी प्रकार के खाता खोलने के साथ साथ विभाग का कम प्रीमियम अधिक बोनस देने का भारतीय डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता सहित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग के तहत किसी भी बैंक में जमा तथा निकासी करने सहित विभाग के सभी प्रकार का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का टास्ट डाक कर्मियों को सौंपा गया है। बैठक में डाक अधीक्षक एस एस मंडल के साथ सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार, ग्रामीण डाक सेवक संघ के पूर्व सर्किल सचिव रामनन्दन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
