शेखपुरा ।शनिवार से फ्रंट लाइन वर्कर को दिए जा रहे टीका के तहत 60 और लोगो ने कोविड से बचाव का टीका लिया। जिसमे पुलिस लाइन के कर्मी और पुलिस मेंस एसोशिएशन के पदाधिकारी शामिल हैं। अभी तक इस अभियान में 350 लोगो ने टीका लिया है। जिसमे एसपी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल है। टीकाकरण के पहले दौड़ में यहाँ 2868 डाक्टर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी ने टीका लिया था। प्रथम चरण में टीका लेने वालो को अब दूसरा डोज दिया जायेगा।
सरकार से प्राप्त निर्देशों के आलोक में सोमवार से इन लोगो को दूसरा डोज देने का काम शुरू किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि पुलिस सहित अन्य फ्रन्ट लाइन के लगभग एक हजार कार्यकर्ता को कोविड से बचाव का टीका दिए जाने के लिए निबंधन किया गया है परन्तु यह संख्या अभी एक तिहाई ही पहुच सकी है। शनिवार को इस चक्र के टीकाकरण बंद कर दूसरे डोज देने का कार्य्रकम शुरू किया जाना है। दूसरे डोज लेने के 14 दिनों के बाद ही टीका शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ना शुरू होता है। source शेखपुरा की हलचल
