Sheikhpura-Barbigha: करंट के चपेट में आने से मजदूर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
शेखपुरा। नगर थाना क्षेत्र के टोठिया पहाड़ के रहने वाले मजदूर जीवन बिंद की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
घटना के बारे में मृतक के पुत्र ने बताया कि जीवन बिंद खेतों की तरफ पानी की बोतल भरने गए थे। वहां एक बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था,जिसकी चपेट में आने से उन्हें करंट लग गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।गुस्साए ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क पर जाम कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास करें रहे हैं।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे सड़क जाम नहीं हटाएंगे। इस घटना से स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश है, और वे विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।