बी जे पी के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के आवास पर भी जयंती समारोह आयोजित
शेखपुरा / बरबीघा… जिले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को उनकी जयंती पर जगह जगह उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के रामपुर सिंडाय स्थित आवास पर बाजपेयी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया शुक्रवार को अटल जी के 96वां जयंती पर कई वरिष्ठ नेता व समाजसेवी भी उपस्थित हुए।सभी ने बारी-बारी से उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. तत्पश्चात डॉक्टर पूनम शर्मा के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों के बीच लड्डू का वितरण करने के साथ-साथ कृषि बिल से संबंधित कृषि मंत्री का घोषणा पत्र भी बांटा गया।इस अवसर उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि अटल जी ने अपनी अटल नीति से पूरे विश्व में भारत को मजबूती प्रदान किया।वे एक राष्ट्र भक्त नेता थे,इनके कार्यकाल में ही
भारत एक मजबूत राष्ट्र बना।वहीं शेखपुरा भाजपा के जिला प्रभारी विरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण करके देश का मान सम्मान बढाया था। उन्होंने अपने कार्यकाल में देश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये थे। ईस मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार,उमेश सिंह, सच्चिदानंद सिंह, रामबालक सिंह, मुरारी सिंह ,सुबोध सिंह ,विपिन सिंह,जोगी सिंह धनंजय सिंह,नीतू कुमारी, हीरामणि पासवान बालक पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Source-Facebook
