शेखपुरा /बरबीघा…उत्पाद विभाग और जिला शराब निरोधी टीम ने संयुक्त रूप में शराब कारोबार के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान बीस लीटर की मात्रा में देशी शराब और दो हजार लीटर अर्द्ध निर्मित शराब बरामद किया गया। जबकि एक कारोबारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। छापामारी का नेतृत्व ए एल टी एफ टीम के प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुनील दत्त तथा उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार ने किया। टीम में उत्पाद दारोगा अनिल कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। टीम ने बरबीघा नगर के नारायण पुर में छापामारी कर स्व सीताराम चौधरी के पुत्र भोला चौधरी को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर ली। जबकि इसी थाना क्षेत्र के काजी फत्तुचक गांव से 15 लीटर की मात्रा में देशी शराब लावारिश अवस्था में बरामद किया गया। छापामारी के दौरान दो हजार लीटर की मात्रा में बरामद अर्द्ध निर्मित शराब को घटना स्थल पर ही बहाकर नष्ट कर दिया गया। इस सम्बन्ध में एक अभियोजन अंकित किया गया है।
