शेखपुरा…नगर थाना पुलिस ने शेखपुरा – मेहूस पथ पर मुरारपुर मोड के समीप एक बाईक पर सवार एक शराब कारोबारी को पांच लीटर की मात्रा में देशी शराब के साथ धर दबोचा। इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व दारोगा सुजान अलि ने की। गिरफ्तार युवक सोनू कुमार , पिता सुरेश राम ग्राम मुरारपुर ,थाना कोरमा निवासी है।
उसके यहां से पच्चीस पाउच देशी शराब बरामद किया गया। हर पाउच में दो सौ ग्राम की मात्रा में शराब भरा था । जो कि एक बोरे में बन्द कर रखा था। युवक के पास से एक बजाज प्लेटिना बाईक बरामद किया गया। जिसे जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया।जबकि इस सम्बन्ध में एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गई।
