शेखपुरा…सदर प्रखंड अंतर्गत हॉल्ट कोसुमभा गांव से लापता पंद्रह वर्षीय बालक राकेश कुमार को पुलिस सकुशल बरामद करने में सफलता पाई। इस बाबत कोसुंभा ओपी अध्यक्ष सदाशिव यादव ने बताया कि बालक गत 15 नवम्बर को ही घर से लापता हो गया था।
इस सम्बन्ध में बालक के पिता रविन्द्र मिस्त्री ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बालक अपने एक दोस्त के साथ भागकर राजस्थान के जोधपुर शहर भाग गया था। उन्होंने बताया कि बरामद बालक को कोर्ट में प्रस्तुत कर बयान कलमबद्ध कराया गया। बाद में उसे मां बाप के हवाले कर दिया गया।
