शेखपुरा…एस पी दयाशंकर के दिशा निर्देशन में विशेष कार्य बल द्वारा जिला अग्रणी बैंक के समन्वय से शेखपुरा स्थित सभी बैंकों के सभी शाखाओं एवं एटीएम का विशेष सुरक्षा सर्वेक्षण कराया गया है। विशेष सर्वेक्षण के दौरान पाए गए त्रुटियों को दूर करने का निर्देश सम्बन्धित शाखा प्रबंधक को दिया गया। साथ ही शाखाओं के सभी को बताया गया कि कार्य के दौरान सभी कर्मचारियों को सचेत रह कर कार्य करने का सलाह दिया गया। अग्रणी बैंक सुभाष कुमार भगत द्वारा विशेष सुरक्षा सर्वे कराने के लिए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया गया तथा समय समय पर इस तरह के सर्वे कराने का अनुरोध किया गया।
