शेखपुरा। साइबर क्राईम गिरोह के बदमाशों ने स्थानीय रामाधीन कॉलेज के भंडारपाल भीम कुमार के बैंक खाता से तीस हजार रूपए की राशि निकासी कर ली। घटना के सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मुकदमे में पीड़ित ने उल्लेख किया कि किसी अज्ञात मोबाइल नंबर द्वारा उसके नम्बर पर कॉल आया ।
जिसमे उसके द्वारा उससे आधार कार्ड नंबर और ओ टी पी नंबर मांगा गया। उसके झांसे में आकर उन्होंने उसे दोनों नंबर बता दिया। नंबर देने के कुछ ही देर बाद उसके बैंक खाता से रुपयों की अवैध निकासी कर लिए जाने का मैसेज उसके मोबाइल नंबर पर आ गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
