शेखपुरा…जिले के डाटा आपरेटर ने नियुक्ति की मांग की है। इन सभी का चयन बेलत्रोन के मेघा सूचि में किया गया है। लम्बे समय से नियुक्ति से बंचित इन लोगो ने इसे लेकर जिलाधिकारी को मांग पत्र दिया है।
बेलत्रोन के मेघा सूचि में चयनित यहाँ के अभ्यर्थी निशा कुमारी, राजू कुमार, शिवशंकर, मनोज ठाकुर, नेहा कुमारी, प्रदीप कुमार, पूजा वर्मा आदि ने आग्रह किया है कि पूर्व में भी बिहार प्रसासनिक सुधार मिशन के आदेशो के तहत नियुक्ति की गयी है। इस सम्बन्ध में पूरे राज्य में 7311 डाटा आपरेटर की नियुक्ति की जानी है। यहाँ जिला से सम्बन्धित सभी डाटा आपरेटर की नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है।
