शेखपुरा : जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को आज थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने थाने में सुलझा दिया. दरअसल दोनों पक्ष के कुछ बच्चे गांव में खेल रहे थे. इसी बीच बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बच्चों के बीच हुआ यह विवाद तब और बड़ा बन गया जब दोनों पक्षों के बड़े भी इसमें कूद गए. जिसमें संजय मांझी, धर्मेन्द्र मांझी, मिथुन मांझी और रामाशीष ढाढ़ी, मदन ढाढ़ी, ललन ढाढ़ी के बीच जमकर मार-पीट भी हुई.
इस मार-पीट में दोनों पक्ष के लोगों को हल्की फुल्की चोट भी लगी। फिर दोनों पक्षों की तरफ से कुछ लोग मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे. थाने में थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर आपस में सुलह करा दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटी-मोटी बात पर दोनों पक्ष के लोग आपस में ही भिड़ गए थे. जिसमें दोनों के बीच सुलह करा दिया गया। दोनों से लिखित में आगे फिर कभी भी आपस में मारपीट नहीं करने की बात कही गई है. source शेखपुरा ताज़ा खबरें
