शेखपुरा : जिलाधिकारी श्रीमती इनायत खान आज सदर हॉस्पिटल शेखपुरा में कोविड-19 के उन्मूलन के लिए टीकाकरण का शुभारंभ किए। टीकाकरण के लिए सदर हॉस्पिटल को सुंदर ढंग से सजाया गया था। सदर हॉस्पिटल शेखपुरा में खुशनुमा एवं त्यौहार जैसा वातावरण था। यहां लगभग एक सौ हेल्थ वर्कर को टीकाकरण दिया गया ।
जिला में पहला टीकाकरण श्याम कुमार निर्मल डीपीएम जिला स्वास्थ्य समिति को दिया गया। उन्होंने बताया कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है ,मैं पहले की तरह आज भी कार्यालय में काम कर रहा हूं। यहां पर आज सिविल सर्जन, डीपीएम, उपाधीक्षक आदि के द्वारा काफी व्यापक व्यवस्था की गई थी ।
सभी लाभुकों को पोर्टल पर जांच कर टीकाकरण के लिए जाने की अनुमति दी जा रही थी । टीका बिल्कुल सुरक्षित है, हम सभी व्यक्ति को खुले दिल से इसका स्वागत करना चाहिए। टीका से किसी को भ्रम में नहीं रहना है यह कोविड-19 से बचाव के लिए सबसे उत्तम है । आज जिले के 280 व्यक्तियों को यह टीका लगाई जा रही है।
टीकाकरण के लिए सभी कर्मियों को प्रशिक्षण में दक्ष किया गया है जो आज पूरी मुस्तैद के साथ कार्य कर रहे हैं। आज टीकाकरण स्थल पर माननीय विधायक विजय कुमार, सिविल सर्जन वीर कुंवर सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ,सदर हॉस्पिटल उपाधीक्षक पिरामल के प्रतिनिधि विशाल ,यूनिसेफ के प्रतिनिधि के साथ-साथ कई डॉक्टर एवं कर्मी उपस्थित थे।
