शेखपुरा न्यूज़। मंगलवार को पटना में आयोजित एक समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा शेखपुरा के जिलाधिकारी सावन कुमार को पुरस्कृत किया गया । यह पुरस्कार तेजस्वी यादव के द्वारा मिशन 60 अभियान में शेखपुरा जिला के बेहतर काम को लेकर दिया गया ।शेखपुरा जिला बिहार भर के टॉप 5 जिले में शामिल हुआ। जिसके द्वारा बेहतर काम मिशन 60 अभियान में किया गया।अभियान के तहत सदर अस्पताल को बेहतर बनाने का टास्क तेजस्वी यादव के द्वारा दिया गया था।

स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा सभी सिविल सर्जन और जिला के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को एक बैठक बुलाकर 60 दिनों के अंदर सदर अस्पताल को निजी अस्पताल के तौर पर चकाचक करने की जिम्मेवारी दी थी।इस अभियान में जिलाधिकारी सावन कुमार ने काफी परिश्रम किया और जिसका परिणाम हुआ कि बिहार भर में शेखपुरा जिला टॉप फाइव में शामिल हुआ। इस सूची में सीतामढ़ी, भागलपुर, बांका भी शामिल है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा उनको मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल भी उपस्थित रहे । बता दें कि शेखपुरा जिला के सदर अस्पताल को निजी अस्पताल के टक्कर में खड़ा कर दिया गया है। बाहरी साज-सज्जा को बेहतर किया गया है। कई डिस्प्ले लगाए गए हैं और रंग रोगन से सदर अस्पताल की सूरत बदल दी गई।
Source:शेखपुरा की हलचल