समाहरणालय,शेखपुरा
(जन सम्पर्क शाखा)
प्रेस विज्ञप्ति ,दिनांक 23.05.2022
श्री सावन कुमार, जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा जाँच के क्रम में नव प्राथमिक विद्यालय हट्टीपर बेलदार टोला पचना का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के क्रम में 02 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा कार्यों का निष्पादन सही ढॅग से नहीं करने के कारण आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। मैन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं था। लकड़ी के जलावन पर मध्यान् भोजन बनाये जाने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई।


डी॰पी॰आर॰ओ॰,शेखपुरा।