शेखपुरा…सोमवार को इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के द्वारा सदर अस्पताल शेखपुरा का औचक निरीक्षण किया गया ।उन्होंने सभी वार्डो का भी औचक निरीक्षण किए ,कमरा नंबर 10 ,11 एवं नेत्र से संबंधित अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किए ।निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि डेंटिस्ट डॉक्टर सुनीता कुमारी आज अनुपस्थित पाए गए ।उन्होंने एसएनसीयू केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया एवं वहां उपस्थित बच्चों के माता-पिता या अभिभावक से इसके संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। एक महिला ने बताया कि मेरा बच्चा कई दिनों से ठीक नहीं हो रहा है उस पर जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर को कहा कि विश्वास में लेकर इलाज करें। निरीक्षण के समय आज सभी डॉक्टर और कर्मी अपने-अपने ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कई निर्देश दिए ।एक्सरे रूम का टेबल टूटा पाया गया जिसको अभिलंब बदलने का सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सभी सुविधाओं को रोगियों को देना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मी समय रोस्टर के अनुसार रोगियों की सेवा करने के लिए तत्पर रहें, इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी दवाओं को डॉक्टर के निर्देश पर रोगियों को देना सुनिश्चित करें ।निशांत , अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा भी सदर अस्पताल के निरीक्षण के समय उपस्थित थे ।इसके अलावा सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार के साथ-साथ कई डॉक्टर उपस्थित थे।
