शेखपुरा : जिला नियोज् ना लय द्वारा मंगलवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला जिला मुख्यालय स्थित डीआरसीसी भवन में आयोजित किया जायेगा। मेला में दो निजी कंपनी युवाओ को मौके पर रोजगार प्रदान करेंगे। इसमें महिला अभ्यर्थियों को भी आमंत्रित किया गया है।
इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड और पुखराज हेल्थ केयर सर्विसेस इस रोजगार मेला में अपना स्टाल लगायेंगे। अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड भी साथ लाने को कहा गया है। 50 प्रतिशत अंक के साथ मैट्रिक पास युवक इसमें भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को रोजगार मेला में मास्क लगाकर आने का अनुरोध किया गया है।
Source-Facebook
