शेखपुरा…जवाहर नवोदय विधालय के प्रवेश के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है। यह तिथि 15 दिसम्बर को ही समाप्त हो गया था। अब नवोदय विधालय के छठी क्लास में नामांकन के लिए 29 दिसम्बर तक फॉर्म भरे जायेंगे. फॉर्म ऑनलाइन भरा जा रहा है। 30 और 31 दिसम्बर तक फॉर्म में सुधार के लिए खुला रहेगा।
इस सम्बन्ध में जवाहर नवोदय विधालय प्रबन्धन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ एक बैठक कर अधिक से अधिक बच्चो के नामांकन के लिए प्रचार प्रसार किया जा सके। जवाहर नवोदय विधालय की प्रवेश परीक्षा अप्रैल माह में निर्धारित है। कोरोना महामारी के कारण फॉर्म भरने का काम ऑनलाइन ही किया जा रहा है। फॉर्म भरने का काम पूरी तरह निशुल्क है।
