शेखपुरा…केंद्रीय चयन परिषद द्वारा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी पदों की बहाली के लिए लिखित परीक्षा 16 दिसंबर बुधवार को दो पाली में आयोजित की जाएगी। जिसके संचालन के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है । संयुक्त आदेश में बताया गया है कि प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाहन से 12:00 बजे मध्यांयन तथा द्वितीय पाली 2:00 अपराहन से 4:00 अपराह्न तक संचालित होगी। परीक्षा को सुसंचालन करने के लिए काफी संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।इसके लिए जिला में 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें रामाधीन कॉलेज, संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय, डी एम उच्च विद्यालय ,इस्लामिया उच्च विद्यालय एवं मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय है ।
सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है ।जिसके साथ काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ-साथ दो जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है , जिसमें खिलाफत अंसारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी एवं सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क अधिकारी को नामित किया गया है। इसके अलावा उड़नदस्ता अधिकारी के पद पर राजीव कुमार अपर अनुमंडल अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है ।
