शेखपुरा: अगले साल चार जनवरी से 09 वीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के बच्चो के लिए पढाई शुरू किया जा रहा है। इसमें बीमार बच्चे को विधालय में प्रवेश करने नहीं देने का निर्देश जारी किया गया है। विधालय में ऐसे बच्चो के प्रवेश पर उनका कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है। पढाई शुरू होने को लेकर केवल आधे छात्र छात्रा को ही क्लास में आने की अनुमति देने को कहा गया है। दूसरे दिन शेष आधे को वर्ग में आने दिया जायेगा। पूरे राज्य में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विधालय में पढाई शुरू करने को लेकर बुधवार को जुम एप पर पटना से विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा पदाधिकारी नन्द किशोर राम ने बताया कि पटना से शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार और माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल ने शिक्षण संस्थान में पढाई शुरू करने के पूर्व पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। विधालय आने वाले सभी बच्चो को मास्क उपलब्ध कराने के साथ साथ शौचालय आदि की भी सेनेटाइज किये जाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि 09 वी से लेकर बारहवी तक के कक्षा में यहाँ कुल 25213 बच्चे है। जिनके लिए पचास हजार से ज्यादा मास्क जीविका द्वारा खरीदा जा रहा है। पटना से जारी दिशानिर्देश में सभी विधालय में बच्चो के प्रति पूरी सावधानी बरतने को कहा गया है। विधालय में सभी हेडमास्टर को कोरोना प्रोटोकोल के अनुपालन के तहत बच्चो के बीच दूरी का अनुपालन हरहाल में करने को कहा गया है।
Source-Facebook
