शेखपुरा : सदर प्रखंड अंतर्गत हाल्ट कुसुंभा गांव में जाने – माने समाजसेवी स्व मौलवी महतो की 22 वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर हर वर्ष की भांति विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नवादा से सेवानिवृत्त वरीय प्रबन्धक दयानन्द प्रसाद एवम श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शेखपुरा के महासचिव नवीन कुमार ने फीता काट कर की। समारोह में उपस्थित लोगों ने दिवंगत स्व महतो के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।
इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर में वर्दमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी के जेनरल फिजिशियन डॉ अखिलेश कुमार , जे एन के टी मेडिकल कॉलेज मधेपुरा के नेत्र चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार , बिहार शरीफ नालन्दा के सर्जन डॉ आलोक कुमार तथा सदर अस्पताल बिहार शरीफ के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार द्वारा पांच सौ से अधिक लोगों का मुफ्त में इलाज और दवा वितरण किया। कार्यक्रम में गणमान्य लोगों में राजकुमार प्रसाद ,राकेश कुमार,रामशरण प्रसाद,दामोदर प्रसाद , छोटन महतो , अर्जुन पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।पुण्यतिथि समारोह में स्व महतो के बताए मार्ग पर चलने का लोगों ने संकल्प दोहराया। जबकि स्वास्थ्य जांच शिविर में जिले के सुदूरवर्ती कई गांव से लोग अपना इलाज करवाने पहुंचे।
Source-Facebook
