शेखपुरा : बृहस्पतिवार को जेल में यक्ष्मा जाँच शिविर लगाया गया जाँच के दौरान सात संदिग्ध यक्ष्मा पीड़ित मिले। जिनके बलगम के नमूनों को लिया गया। जांच में टीवी रोग से पीड़ित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी को मुफ्त में टीबी की दवा और प्रति माह पांच सौ रुपया दिया जायेगा।
वृहस्पतिवार को जेल मे लगाये गए शिविर में लगभग 200 विचाराधीन कैदी की जाँच की गयी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक बिनोद कुमार सिंह, जेलर मधुबाला भी अन्य कर्मियों के साथ उपस्थित थे। स्वास्थ्य कर्मी रौशन कुमार, हिमांशु कुमार, अभय कुमार, नितेश कुमार ने सभी को इस बीमारी से सावधान रहने की स लाह दी। जेल प्रशासन के साथ साथ कैदियों को बताया कि दो सप्ताह तक लगातार खांसी आने पर जाँच जरुर कराए। उन्होंने कैदियों को साफ सफाई पर भी ध्यान देने की सलाह दी।
Source-Facebook
