शेखपुरा…दो साल से अधिक अवधि तक बिना वेतन और अन्य भत्ता के कार्य करनेवाले जिला में कार्यरत चार फार्मासिस्टों को पटना हाई कोर्ट के माध्यम से जंग जीतने पर जिला स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सामूहिक रूप में सम्मानित किया। सिविल सर्जन कार्यालय प्रांगण में वैसे चार फार्मासिस्टों में सुशांत कुमार , दुर्गा प्रसाद यादव , मनोज कुमार सोलंकी एवम विंदेश्वरी मंडल को संघ के नेताओ ने फूल माला पहना कर एवम मिठाईयां खिलाकर सम्मानित किया। इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार , मुरारी प्रसाद , सरवेश्चर कुमार , दिनेश प्रसाद , विभय रंजन चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।
इस बाबत कर्मचारी नेता अनिल कुमार ने बताया कि राज्य के कुल 284 फार्मासिस्टों को सरकार ने वर्ष 2018 में जैसे तैसे बिना प्रोन्नति दिए और बिना पद सृजित किए सामूहिक रूप में स्थानांतरित कर दिया था। जिसके विरोध में सभी फार्मासिस्टों ने पटना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया । बाद में पटना हाई कोर्ट ने फार्मासिस्टों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए वेतन भत्ता आदि का भुगतान करते हुए मूल स्थान पर पदस्थापित करने का निर्देश दिया। हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में सरकार ने भी अविलंब सभी फार्मासिस्टों को वेतन आदि का भुगतान करते हुए पदस्थापित करने का निर्देश दी है।उन्होंने कहा कि दो साल से अधिक का समय बिना वेतन और भ त्ता के संघर्ष में बिताने को लेकर इन सबो को सम्मानित किया गया।
