शेखपुरा…कोरोना महामारी ने इस साल सभी के लक्ष्य को बिगाड़ दिया है। यही हाल सरकार के राजश्व का भी है। जिलाधिकारी इनायत खान ने जिले के चार महत्वपूर्ण राजश्व उगाही वाले विभागों को उगाही में तेज़ी लाने का निर्देश दिया है। जिले के सबसे ज्यादा राजश्व प्राप्त कर सरकार के खजाने को भरने वाले निबंधन, खनन, बिजली और परिवहन विभाग को निर्देश दिया है। इन विभागों द्वारा चालू वित्तीय बर्ष में लक्ष्य से बहुत कम राजश्व उगाही की जा सकी है। जबकि वित्तीय बर्ष का दो तिहाई समय पूरा हो चूका है।
इस सम्बन्ध में सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में निबंधन विभाग को 2100 लाख रूपये का राजश्व वसूल करने का लक्ष्य प्राप्त था। लेकिन अभी तक निबंधन ने पचास प्रतिशत से कुछ उपर 1069 लाख रूपये की ही वसूली की है. उसी प्रकार बिजली को 4209 लाख रुपया में से 1808 लाख रुपया यानि लगभग 43 प्रतिशत, परिवहन का 1135 में आधे से भी कम 661 लाख रुपया और खनन का 4401 लाख रुपया में से 3413 लाख रुपया यानि कुल लक्ष्य का 77 प्रतिशत राजश्व उगाही किया जा सका है। जिलाधिकारी ने इन चारो विभागों को योजनाबद्ध तरीके से रणनीति बनाकर शतप्रतिशत राजश्व के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन और सरकार के इन्ही निर्देशों के तहत रविवार को जिला निबंधन कार्यलय खोलकर 40 से ज्यादा दस्तावेजो का निबंधन कर पांच लाख रूपये से ज्यादा का राजश्व एक दिन में इकट्ठा किया गया। वहीँ बिजली कंपनी ने भी रविवार को राजश्व संग्रहं केंद्र खोलकर उपभोक्ता से बकाया बिल की वसूली की।
Source-Facebook
