शेखपुरा : भारतीय पुलिस सेवा के एक तेज तर्रार अधिकारी कार्तिकेय शर्मा जिला के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। सरकार द्वारा इनकी तैनाती की गयी है। जबकि लगभग तीन साल के बाद एसपी दयाशंकर का तबादला कर दिया है। एसपी दयाशंकर को पूर्णिया जिले की कामन मिली है। 2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अभी सीआईडी में कार्यरत है। इसके पूर्व निकटवर्ती लखीसराय जिला में एसपी रहने के दौरान उनके कडक छवि के किस्से यहाँ पहुच चुके है। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी करने की खबर लोगो को नए साल में सवेरे सवेरे हुआ। जिले में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्ण कराने का जिम्मा इन्ही के कंधे पर था। अब नए एसपी कार्तिकेय शर्मा को यहाँ विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की जिम्मेवारी होगी।
जिले में पुलिसिंग को लेकर उन्हें गस्ती बढ़ाने और अपनी कडक छवि का प्रयोग जिले के अपराधियों के दिल में खौफ पैदा करने में भी करना होगा। जिले में गहरे जड जमा चुके शराब माफिया को उखाड़ फेंकना भी इनके लिए चुनौती भरा काम माना जा रहा है। कोरोना संकट काल के बाद यहाँ कम संसाधन में पुलिस का बेहतर प्रयोग करने की जिम्मेवारी भी नए एसपी को करनी होगी। आमलोगों ने नए एसपी के पदस्थापना का यहाँ गर्मजोशी से स्वागत किया है। लोगो को नए साल में नए एसपी के आगमन का इंतजार है।
Source-Facebook
