शेखपुरा : समाहरणालय के मंथन सभागार में अभिजीत कुमार बंदोबस्त अधिकारी के अध्यक्षता में बुधवार को एक समीक्षात्मक बैठक हुई ।उन्होंने बताया कि नया भू सर्वेक्षण का कार्य जिले में चल रहा है, इसके लिए 224 अमीन की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले के सभी राजस्व ग्रामों में भू सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सीधे किसानों से इस संबंध में बात करें, समस्या का समाधान कराएं ।अपर समाहर्ता सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि जिले में 2 लाख 46 हजार जमाबंदी है, जिसमें से मात्र अभी तक 36 हजार जमाबंदी को ऑनलाइन किया गया है। इसको अपर समाहर्ता ने गंभीरता से लिया और कहा कि अब तक आप लोगों के द्वारा मात्र 18% जमाबंदी का कार्य पूर्ण किया गया है, जो काफी कम है जिनके द्वारा अपेक्षित कार्य नहीं किए गए हैं। अपेक्षित सुधार नहीं होता है तो विभाग को सूचित की जाएगी ।
अभी जिले में बंदोबस्त के कार्य को संपन्न कराने के लिए 27 शिविर लगाया जा रहा है, सारी प्रक्रिया को एमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। सर्वे के कार्य पूर्ण होने पर सभी को ऑनलाइन किया जाएगा । इससे जमीन का दोबारा निबंधन नहीं कराया जा सकेगा। भूमि विवाद की समस्या का समाधान हो जाएगा उन्होंने जिले के किसानों से अपील किया कि 1 और 2 में पूरा विवरण किसी से भूमि को ऑनलाइन कराया जा सके प्रपत्र 1 में जमीन संबंधी प्रमाण पत्र है और दूसरे में परिवारिक सूची को अंकित करना है।प्रपत्र पांच में पूरे जमीन को ऑनलाइन कर देना है। इससे कोई नागरिक अपने जमीन के बारे में कहीं से भी अपेक्षित जानकारी प्राप्त कर सकता है। बैठक में सहायक बंदोबस्त अधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता,अपर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ साथ सभी सहायक बंदोबस्त अधिकारी आदि उपस्थित थे।
