शेखपुरा…सदर प्रखंड अंतर्गत कटारी गांव स्थित एक खलिहान में बीती रात्रि लगी आग से तीन किसानों की धान की फसल जलकर राख हो जाने की घटना के बाद बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय जदयू विधायक सुदर्शन कुमार ने तीनों पीड़ित किसानों को अपनी तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान किया है।
मालूम हो कि आगलगी की घटना में कटारी गांव के किसान टुटू सिंह ,अनिल सिंह और गनोरी सिंह के तीन धान का पुंज जलकर राख हो गया था।जिसमे लाखों की सम्पत्ति का नुक़सान पहुंचा है। बृहस्पतिवार को विधायक के प्रतिनिधि कन्हैया कुमार , शेखपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पोषण सिंह , कटारी पैक्स के अध्यक्ष अभय शंकर आदि गांव पहुंचकर विधायक द्वारा प्रदत्त 51 – 51 सौ रुपए का चेक राशि पीड़ित किसानों और उनके परिजनों को सौंपा। साथ ही पीड़ितों को आपदा प्रबन्धन कोष से सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
