शेखपुरा मंडल कारा में बंद कर दी का अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे जेल प्रशासन के द्वारा आना थाना में सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई। जब इसकी सूचना मृतक के परिजनों को लगा दो काफी संख्या में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया।
जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि डीह कुसुंभा गांव निवासी नारायण चौधरी को पुलिस ने शराब के मामले में 12 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जहां गुरुवार को उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई जिसे शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही गुरुवार की शाम इलाज के दौरान सदर अस्पताल में कैदी की मौत हो गई।

जब घटना की सूचना मृतक के परिजनों को मिला तो गांव से बड़ी संख्या में सदर अस्पताल पहुंचे और सदर अस्पताल प्रशासन एवं जेल प्रशासन पर जानबूझकर मारने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचाया। वहीं मृतक के परिजनों के द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे थे जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा लाश को अपने कब्जे में लेकर वार्ड में रखा ।