शेखपुरा…मंगलवार के दिन सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने सदर प्रखंड अंतर्गत गब्बे पंचायत के लोदीपुर गांव में सरकार द्वारा स्थापित नए स्वास्थ्य उपकेंद्र का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर सदर पी एच सी प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह , पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भोला महतो सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद समारोह कोसंबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि यह इस उपकेंद्र के खुलने के बाद जिला में स्वास्थ्य उपकेंद्रों की संख्या बढ़ कर एक सौ चार हो गई है ।
उन्होंने बताया कि इस केन्द्र की देखरेख के लिए ए एन एम धर्मशिला कुमारी की पदस्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र से लोदीपुर , सारिका और खलास पुर सहित कई आसपास के गांव के लोगों को आसानी से सरकारी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सकेगी।
