शेखपुरा…सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था थमने का नाम नहीं ले रहा है। सदर अस्पताल के डाक्टर की लापरवाही से एक और नवजात की मौत हो गयी। इसके पूर्व एक प्रसूता की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था। प्रसूता के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत का मामला पर जाँच बैठाया गया है। इसी बीच जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड के अकरपुर गाव के एक 15 दिन के नवजात ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। नवजात के मौत का कारण ड्यूटी पर डाक्टर का नहीं रहना बताया गया है। नवजात की मौत पर उसके परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। लेकिन यहाँ अस्पताल प्रबन्धन द्वारा मामले की लीपापोती शुरू कर दी गयी।
अस्पताल प्रबंधन ने यह कहकर पल्ला छाड़ लिया कि नवजात की मौत अस्पताल पहुचने से पूर्व ही हो गयी। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि अकरपुर के धर्मेन्द्र महतो के घर 15 दिन पूर्व एक बच्चे का जन्म हुआ था। बच्चे की तवियत बिगड़ने के बाद उसे घाटकुसुम्भा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया गया। वहां बच्चे की तवियत ज्यादा खराब होने के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया। परन्तु सदर अस्पताल में डाक्टर के गैर मौजूदगी में बच्चे ने दम तोड़ दिया। इस सम्बन्ध में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत रास्ते में ही हो गयी।
