शेखपुरा। कार्यालय सहायको की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। आन्दोलनकारी सहायको ने दूसरे दिन भी समाहरणालय के सामने धरना दिया। इनके आन्दोलन के कारण सरकारी कार्यलयो का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिला से लेकर प्रखंड कार्यलयो में वीरानी छाई रही। आवश्यक काम से सरकारी कार्यलय आने वालो लोगो को निराश होना पड़ा है। .समाहरणालय के समक्ष पुरजोर नारेबाजी भी करते रहे। धरना की अध्यक्षता कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यपालक सहायकों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा लिए गए निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग, कार्यपालक सहायकों के निमित्त उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओं का मूल स्वरूप में अक्षरश लागू करना, सभी कार्यमुक्त कार्यपालक सहायकों को उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के आलोक में तत्काल प्रभाव से अन्य विभागों में समायोजित करना, कार्यपालक सहायकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर करते हुए सभी कार्यपालक सहायकों की सेवा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग अंतर्गत गठित सूचना प्रदेश की किसान वर्ग में शामिल करने, नियमितीकरण स्थाई करने, महिला कार्यपालक सहायक को विशेष अवकाश की अनुमति, कार्यपालक सहायकों को 10 प्रतिशत वार्षिक मानदेय वृद्धि 66 प्रतिशत अन्य भाषा सहित एवं 5 वर्ष की सेवा के उपरांत ग्रेड में लाभ का तत्काल प्रभाव से किये जाने, कार्यपालक सहायकों को यदि स्थानांतरित किया जाता है तो उन्हें भूतलक्षी प्रभाव से सरकारी सेवकों के अनुरूप करने तथा आंदोलन अवधि में कटौती किए गए मानदेय को अन्य अवकाश में समायोजित कर कटौती किए गए मानदेय का भुगतान करने की मांग शामिल है। source : शेखपुरा की हलचल
