शेखपुरा जिले के लिए कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है। वर्तमान समय में मात्र एक संक्रमित मरीज का इलाज जखराज स्थान स्थित कोविड-19 सेंटर में किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए एसीएमओ डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या लगभग समाप्त हो गया है। लेकिन अभी भी लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है और कोरोना जांच कराने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 2947 जिसमें 2944 लोगों ने कोरोना पर विजय पाया है। वहीं अब मात्र एक संक्रमित मरीज का इलाज में किया जा रहा है। जो जिला के लिए बहुत ही राहत भरी खबर है। वही कोरोना से बचाव को लेकर पहले चरण में स्वस्थ कर्मियों को टीका दिया जा चुका है और दूसरे डोज़ की तैयारी शुरू कर दी गई है। जबकि दूसरे चरण में फ्रंटलाइन भरकर में पुलिस कर्मियों को टीकाकरण का कार्य जारी है
