शेखपुरा : यूको बैंक का 78 वां स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में विद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंक अधिकारी एवं कर्मी शहर के पटेल चौक स्थित उषा पब्लिक स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। इससे पहले यूको बैंक के अलग-अलग शाखाओं में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया और समारोह के बीच स्थापना दिवस मनाया गया। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में पौधे लगाए गए. कार्यक्रम के दौरान यूको बैंक की अरियरी शाखा के मैनेजर अमरनाथ एवं डीहा शाखा के मैनेजर आनंद कुमार के साथ कई बैंक कर्मी उषा पब्लिक स्कूल पहुंचे, जहां विद्यालय के निदेशक राहुल कुमार, प्राचार्य जी अजया, शिक्षक किशोर कुणाल,कुंदन कुमार सहित अन्य के साथ मिलकर पौधारोपण किया.
इस मौके पर सैकड़ों पौधे लगाए गए. मौके पर बैंक कर्मियों एवं शिक्षकों ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर पौधा लगाया जाना काफी जरूरी है. इसके प्रति सभी लोगों को पूरी तरह जागरूक रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक शुभ मौके पर सभी लोगों को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. पर्यावरण की सुरक्षा में सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है।
Source-Facebook
